जन्म : 25 अगस्त, 1951; नवापारा (राजिम), छत्तीसगढ शिक्षा दीक्षा : एम.एस.सी.(रसायन शास्त्र), एम.ए.(हिन्दी), बी.एड.
रचनाकर्म : कविता संग्रह - धीरे धीरे बहती है नदी, शब्दश: शव्द, अनंत का अंत, अलविदा बीसवीं सदी, सम्हाल कर रखना अपनी आकाशगंगा, सुन रही हो ना (प्रकाशनाधीन) समीक्षा- कविता का सफरनामा, विधा की दुविधा में व्यंग तथा कथा की कथा.
साहित्य गतिविधियां : विगत दो दशक से म.प्र.प्रगतिशील लेखक संघ की भिलाई ईकाई का सदस्य, म.प्र.साहित्य परिषद के भिलाई पाठक मंच का विगत 11 वर्षों से संयोजन, विगत 15 वर्षों से लिट्रेरी क्लब, भिलाई स्पात संयंत्र का अध्यक्ष । राष्ट्रीय प्रादेशिक व आंचलिक स्तर पर लगातार साहित्तिक आयोजन, लगभग सभी मूर्धन्य साहित्यकारों के भिलाई प्रवास की आयोजना व सानिध्य ।
प्रकाशन : गगनांचल, वसुधा, साक्षातकार, बहुमत, अक्षर पर्व आदि साहित्तिक पत्रिकाओं में कवितायें प्रकाशित । लगभग 20 समीक्षात्मक आलेख प्रकाशित एवं समकालीन भारतीय साहित्य, पल-प्रतिपल, साम्य, वागार्थ आदि में स्वीकृत । आकाशवाणी व दूरदर्शन केन्द्रों से नियमित प्रसारण ।
संप्रति : सन् 1984 से 2006 तक भिलाई स्पात संयंत्र में जनसंपर्क अधिकारी एवं संयंत्र के समस्त प्रकाशनों का संपादन । जनवरी 2007 से राजभाषा प्रमुख, भिलाई स्पात संयंत्र.
संपर्क : 7बी, सडक 20, सेक्टर 5, भिलाई नगर, छ.ग. फोन : 0788 2228122 (घर) मोबाईल : 09907182061
No comments:
Post a Comment